प्यार में अंधे राकेश ने वेलेंटाइन-डे पर दी थी पत्नी व बच्चों की कुर्बानी, जानिए पूरी जानकारी


RGA न्यूज़
वह दिन प्यार के इजहार का था। 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे पर राकेश का रूबी को लेकर पत्नी रत्नेश से झगड़ा हुआ था। लेकिन प्यार में अंधे राकेश ने उसी रात तीन हत्याएं करके न सिर्फ पति-पत्नी के प्रेम को शर्मसार किया।
पति-पत्नी के प्रेम को शर्मसार किया, बल्कि मासूम बच्चों के प्यार का भी कत्ल कर दिया।