मुफ्त की खरीदारी कर रहा था जालसाज, प्रयागराज में पकड़ा गया इनकम टैक्स का फर्जी डिप्टी कमिश्नर
RGA न्यूज़
पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया जालसाज संतोष कुमार गुप्ता उर्फ भोला धूमनगंज के कालिंदीपुरम कालोनी का का रहने वाला है। आरोप है कि कुछ माह पहले वह कटरा स्थित गौरव गुप्ता के कपड़ा की दुकान पर पहुंचा था। तब उसने कपड़ा लिया और पैसा नहीं दिया।
दो बार ले जा चुका था फ्री में कपड़े, तीसरी बार फिर आया तो कारोबारी ने पुलिस को किया फोन