रायबरेली में भाजपा बूथ अध्यक्ष की थाने में पिटाई, पत्नी पर किया शांति भंग का चालान; डिप्टी सीएम से शिकायत
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_07_2021-police_beat_bjp_booth_president__21798036.jpg)
RGA न्यूज़
रायबरेली में भाजपा बूथ अध्यक्ष की पुलिस ने थाने में पट्टे से पिटाई कर दी।
रायबरेली में भाजपा बूथ अध्यक्ष की पुलिस ने पट्टे से जमकर पिटाई कर दी। कार्यकर्ताओं ने थाने के मुंशी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। मामले की शिकायत डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा से भी फोन के जरिये की गई।