क्राईम

कानपुर दक्षिण में फिर सक्रिय हुआ स्कूटी वाला टप्पेबाज गिरोह, लिफ्ट देने के बहाने ले गए नकदी से भरा बैग

harshita's picture

RGA न्यूज़

आरएन मिश्र एक संस्था से सेवानिवृत्त हैं। गुरुवार को लखनऊ में रहने वाली भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। आटो से नौबस्ता चौराहे पहुंचे थे। जहां वह लखनऊ जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहे थे। इसके कुछ देर बाद ही घटना घटित हुई।

कानपुर में साइबर अपराधियों ने फैला रखा हनी ट्रैप का जाल, पुलिस को मिले आइपी एड्रेस से होगा सत्यापन

harshita's picture

RGA न्यूज़

 पिछले छह माह में फेसबुक पर हनी ट्रैप के मामले तेजी से बढ़े हैं। साइबर अपराधी महिलाओं के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं और दोस्ती होने के बाद अश्लील चैटिंग शुरू कर देते हैं।

कानपुर, फेसबुक पर महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने वाले साइबर अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। पिछले दिनों एक प्रोफाइल का आइपी (इंटरनेट प्रोटोकाल) एड्रेस पुलिस ने पता लगाया है। अब पुलिस आइपी एड्रेस के आधार पर आरोपित के नाम, पते का सत्यापन करने की कोशिश कर रही है।

गोरखपुर में महिलाओं के साथ लूट की घटनाएं बढ़ीं, बदमाशों ने लूटा नर्स का झोला 

harshita's picture

RGA न्यूज़

गोरखनाथ के पटनिया चौराहा पर रहने वाली अनीता सिंह ड्यूटी से घर लौट रही थी। शांतिवरम लान के पास स्कूटी सवार तीन युवक पहुंचे। 100 मीटर आगे जाने के बाद वह पीछे मुड़ गए। कुछ देर बाद लौटे तो झपट्टा मारकर अनीता के हाथ से झोला छीन लिय

गोरखपुर, बाइक सवार बदमाशों ने गोरखनाथ इलाके में झपट्टा मारकर नर्स का झोला छीन लिया। शोर मचाने परर आसपास के लोग जब तक जुटे बदमाश आंखों से ओझल हो गए। गोरखनाथ पुलिस इलाके में लगे सीसी कैमरा फुटेज की जांच-पड़ताल कर रही है।

गोरखपुर में सप्ताह भर से गायब महिला का झाडिय़ों में मिला कंकाल

harshita's picture

RGA न्यूज़

भगवानपुर स्थित मंदिर के पास झाडिय़ों में महिला का कंकाल देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। शव से मांस जानवर खा चुके थे। महिला के कपड़े व पांव में पायल से महिला के 14 वर्षीय पुत्र अशोक ने उसकी पहचान की।

गोरखपुर, खजनी थाने के ग्राम भगवानपुर में झाडिय़ों में दोपहर एक महिला का कंकाल पाया गया है। महिला की पहचान ग्रामवासिनी फूलमती पत्नी संतू बेल्दार के रूप में हुई है। वह सप्ताह भर से घर से गायब थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

अयोध्‍या के युवक हत्या के संबंध में पुलिस ने साथियों से की पूछताछ

harshita's picture

RGA न्यूज़

अयोध्या के कुमारगंज निवासी सुरेश सिंह गोविंदपुर स्थित इफ्को प्लांट में सुरेश वाहन चलाता था। बुधवार सुबह ग्राम गोविंदपुर स्थित इफ्को प्लांट के बगल स्थित गड्ढे में सुरेश का शव देखा गया था। मृतक के भाई की तहरीर पर उसके साथियों पर केस दर्ज है।

गोरखपुर में डांस देखने के विवाद में दो भाइयों को गोली मारी- एक की मौत

harshita's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर में डांस देखने के विवाद में हुई फायरिंग में एक की मौत हो गई।

गोरखपुर में डांस देखने के दौरान विवाद होने पर पूर्व बीडीसी ने युवक को पीट दिया। विरोध में दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव किया तो पूर्व बीडीसी ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने पूर्व बीडीसी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

बरेली में दहेज के लिए ससुराली कर रहे थे उत्पीड़न, विवाहिता ने की खुदकुशी

harshita's picture

RGA न्यूज़

बरेली में दहेज के लिए ससुराली कर रहे थे उत्पीड़न, विवाहिता ने की खुदकुशी

 दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता को इस कदर तंग कर दिया कि उसने जीवन लीला ही समाप्त कर ली। फांसी लगाकर विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। मामले में विवाहिता के स्वजनों ने ससुरालियों पर खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

प्रयागराज में जमीन घोटाले में एसडीएम समेत 13 पर मनी लांड्रिंग का केस, ईडी ने शुरू की जांच

harshita's picture

RGA न्यूज़

फूलपुर के तत्कालीन एसडीएम राजकुमार द्विवेदी समेत 13 लोग आरोपित बनाए गए हैैं।

फूलपुर के तत्कालीन एसडीएम राजकुमार द्विवेदी समेत 13 लोग आरोपित बनाए गए हैैं। करीब 50 करोड़ रुपये कीमती जमीन के इस घोटाले में रेलवे और प्रशासन के बड़े अफसरों के भी फंसने की आशंका है। ईडी की जांच से खलबली है।

डीजल चोरी प्रकरण में राेडवेज का बाबू और मैकेनिक निलंबित 

harshita's picture

RGA न्यूज़

पुलिस और विभाग की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।

आगरा रोड स्थित रोडवेज की वर्कशाप से डीजल चोरी के मामले में विभागीय अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया है। वर्कशाप की पंप पर तैनात बाबू और सहायक मैकेनिक को निलंबित कर दिया गया है। वहां के चौकीदार को हटा भी दिया गया है।

इरादतनगर से लापता किसान का शव राजाखेड़ा में मिला

harshita's picture

RGA न्यूज़

इरादतनगर से लापता किसान का शव राजाखेड़ा में मिला

शरीर पर चोटों के निशान केमिकल डालकर चेहरा जलाने की कोशिश बुधवार सुबह से था लापता इरादतनगर और राजाखेड़ा के पुलिस अधिकारी पहुंचे

 आगरा। इरादनतगर से लापता किसान का शव राजस्थान के राजाखेड़ा क्षेत्र में मिला। उनके चेहरे को केमिकल से जलाने की कोशिश भी की गई। स्वजन ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि जांच में राजाखेड़ा पुलिस का सहयोग किया जा रहा है।

Pages

Subscribe to RSS - क्राईम

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.