तुम्हारी मां की तरह तुमको भी मारकर दफना दूंगा, नशे में नौकर ने बच्चों से कहा तो खुल गया महिला की हत्या का राज
RGA न्यूज़
अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला घोंटकर मजदूर ने कर दी थी हत्या।
अवैध संबंध के शक में एक मजदूर ने गन्ने के खेत में पत्नी को धोखे से बुलाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद 40 दिन अपने मालिक को गुमराह करता रहा। कहता रहा कि पत्नी के अवैध थे वह अपने आशिक के साथ भाग गई है।