अलीगढ़ में नकली एनर्जी ड्रिंक व इंजेक्शन का पकड़ा जखीरा
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/25_06_2021-25_police_caught_duplicate_cold_drink_21771077.jpg)
RGA न्यूज़
एक आरोपित को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने नकली गोलियों इंजेक्शन व एनर्जी ड्रिंक का जखीरा बरामद किया है। कानपुर पुलिस की जानकारी के आधार पर सासनीगेट थाना पुलिस ने यह कार्रवाई औषधि विभाग की टीम के साथ मिलकर की है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।