बेटे की तबीयत खराब हुई तो झज्जर में खुद मजदूरी करने के आया था पिता, हत्या कर झाडि़यों में फेंका शव
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-26_11_2020-murder_jagran_21102237_21761458_1.jpg)
RGA न्यूज़
झज्जर में अपने बेटे के पास आए पिता की गला रेतकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव
मजदूरी कर रहे अपने बेटे से मिलने आए पिता की गला रेतकर हत्या की गई है। मृतक का शव भट्ठे के पास झाड़ियों में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला है। जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के गांव कांशीपुर निवासी 60 वर्षीय जीत लाल के रुप में हुई।