नकली नोटों के धंधे के असली खिलाड़ी की तलाश में जुटी एटीएस, पाकिस्तान से होती थी सप्लाई
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/18_06_2021-11_04_2021-crime1_21548891_21748239_3.jpg)
RGA न्यूज़
पश्चिमी बंगाल के मालदा निवासी अंशुल से मिलती थी नकली नोटों की खेप।
नकली नोटों का असली खिलाड़ी पश्चिमी बंगाल के मालदा अंशुल नाम का व्यक्ति है। नकली नोटों को बाजार में चलाकर देश की अर्थव्यवस्था को खोखला करने वाले अंशुल के विदेश से भी तार जुड़े होने संदेह जताया जा रहा है।