सीतापुर में मंडी से गेहूं बेचकर घर आ रहे किसान पर बाइक सवार बदमाशों का हमला, 1.80 लाख लूटे
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_06_2021-sitapur_crime_jpg_21765380.jpg)
RGA न्यूज़
बदमाशों ने सीतापुर मंडी से गेहूं बेचकर घर आ रहे किसान से 1.80 लाख रुपये की नकदी लूट ली।
सीतापुर में बाइक सवार बदमाशों ने मंडी से गेहूं बेचकर आ रहे किसान से 1.80 लाख रुपये की नकदी लूट ली। बाइक सवार बदमाशों ने किसान के ऊपर चाकू से भी वार किए हैं। किसान के हाथ में गंभीर चोटे आई हैं। थानाध्यक्ष इस घटना से इन्कार कर रहे हैं।