फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.60 लाख रुपये लूटे
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_06_2021-23agcd92_21767208_6111.jpg)
RGA न्यूज़
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.60 लाख रुपये लूटे
शमसाबाद के गढ़ी जहान सिंह मोड़ के पास पल्सर सवारों ने की वारदात पुलिस बोली घटना संदिग्ध जांच के बाद सामने आएगी असलियत
आगरा:- पल्सर सवार बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से 1.60 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने थाना शमसाबाद में तहरीर दी है। पुलिस इसे संदिग्ध मानकर कर्मियों से पूछताछ में जुटी है।