टिकरी बॉर्डर के लिए सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा से किसानों का काफिला रवाना, बोले- कानून होंगे वापस
RGAन्यूज़
सिरसा से किसानों का जत्था रवाना हुआ और कृषि कानूनों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंद्र सिंह व हरियाणा किसान एकता डबवाली के प्रधान गुरप्रेम सिंह और एसपी मसीतां के नेतृत्व में किसान खुईयां टोल प्लाजा डबवाली से होते हुए भावदीन टोल प्लाजा एकत्रित हुए। इसके बाद किसानों ने नारेबाजी कर रोष जताया