ये हैं प्रयागराज की समर्पित नर्स, हाथ में छाले पड़ गए, फिर भी करती रहीं मरीजों की सेवा
RGA news
एसआरएन में काम करते हुए अब न कोरोना से डर लगता है न मरीजों की सेवा से परहेज है।
अस्पतालों में डॉक्टर और नर्स कोविड मरीजों के बीच खुद को खतरे में डालकर दूसरों की जान बचाने में रात-दिन सेवारत रहे। ऐसे भी डॉक्टर और नर्स मिले जिन्हें मरीजों की सेवा के आगे अपनी सुधि नहीं रही। एक नर्स ऐसी भी रहीं जिनके हाथ में छाले पड़ गए थे