विश्व पर्यावरण दिवस पर समाजसेवियों ने किया वृक्षारोपण
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
RGA न्यूज़ संवाद भानु अरोड़ा
जयपुर। भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा एव प्रदेस अध्यक्ष गोविंद ठाकुर के निर्देशानुसार पर जालोर जिला अध्यक्ष मनोहर बिश्नोई ने मांगीलाल को चितलवाना तहसील मीडिया प्रभारी मिलन सिंह को जसवंत पूरा तहसील महासचिव एव झुंझुनूं जिला महासचिव ने पवन जांगिड़ को सूरजगढ विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश कुमार को पिलानी विधानसभा संयोजक पद पर नियुक्त किया। एव इसी के साथ झुंझुनूं जिला अध्यक्ष सुरेश ने बताया की बहुत जल्द आगामी चुनाव मे भगवा रक्षा दल अपना भागीदारी निभाएगी. जिसके लिए सभी कार्यकर्ता एव पदाधिकारी मिलकर कार्य करे।
RGA न्यूज़ बरेली ब्यूरो चीफ अवधेश शर्मा
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:- आज निर्जला एकादशी के मौके पर *पश्चिमी उ प्र उद्योग व्यापार मंडल और शशि वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष(महिला मोर्चा) श्रीमति राशि पाराशरी* द्वारा राजेन्द्र नगर में शर्बत के साथ मास्क,सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम रखा गया!
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, अध्यक्ष(महिला मोर्चा)राशि पाराशरी,दीपक द्विवेदी,हेमेंद्र कुमार,सुरेश पाराशरी,नीलम जेठा,उपासना पाठक,वाणी शर्मा,अभिषेक जौहरी,दिव्यांश,देव,शिखा अग्रवाल, निधि शर्मा, वंदना अरोड़ा,दिवाकर,अंजना सक्सेना व रचना सक्सेना आदि मौजूद रहे!
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली:- जैसे कि सरकार ने घोषणा की है कि लॉक डाउन की इस्थिति में स्कूल बच्चों के परिजनों से पैसे के लिये दवाब न बनाए उसी को मुख्य रखते हुय कटरा चाँद खां स्थित बालजती कन्या इंटर कालेज में सभी टीचर्स स्टाफ को दो महीने का वेतन और
छात्राओ को पांच सौ रुपये के साथ फेस मास्क, फेस शील्ड, अजंता स्वीट्स का नाश्ता झूलेलाल चैरिटेबल सोसाइटी ने वितरित किया। सोसायटी आने वाले समय में जल्द ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित किसी एक सरस्वती शिशु मंदिर में भी जल्द ही इस तरह का कार्यक्रम करने की घोषणा की है।
RGA न्यूज़ झारखंड धनबाद
रघुकुल और सिंह मेंशन के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। वहीं रघुकुल के घायल समर्थकों से मिलने झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह अस्पताल पहुंची। ...
धनबाद:- जिले के झरिया थाना क्षेत्र के बंगाली कोठी में दो गुटों में रविवार की रात जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों तरफ के लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिसमें संजीव सिंह गुट में चंदन सिंह घायल हुए है। वही नीरज सिंह गुट में संतोष कुमार, अजीत बावरी, सूरज कुमार, मनोरंजन बावरी, सहित आधा दर्जन युवक घायल हुए हैं। सभी को इलाद के लिए प्रसाद नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
RGA न्यूज़ बरेली समाचार
रामपुर- हिन्दू आर.के.बंसल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष आनन्द गुप्ता, प्रदेश महासचिव अनिल गुप्ता जी के अनुमोदन पर जिला रामपुर के निवासी पवन कुर्मी को राष्ट्रीय सशक्त हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष के महात्व पूर्ण पद पर मनोनयन किया गया है। जिलाध्यक्ष बनने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और उन्हें बधाई देते हुए संगठन के सभी शीर्ष ने नेर्तत्व कर अधिक से अधिक शक्ति प्रदान करने की अपील की है। बधाई देने वालों में उनके मित्र आयुष गंगवार व विपिन कुमार व अमृत गौड़ व विवेक गंगवार ने शुभकामनाएं दी।
समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध सभा के पदाधिकारी लगातार कर रहे हैं प्रवासियों की सेवा
RGA न्यूज़ समाचार संपादक
बरेली। समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष इंजीनियर के अतुल पाराशरी के नेतृत्व में आज जरूरतमंदों राहगीरों को फतेहगंज पश्चिमी पर फल फ्रूट खाने के पैकेट पानी आदि का वितरण किया । जिसमें आकाश यादव युवा नेता सपा इरफान अली जाफरी फैजान खान वारसी सुमित यादव विदित जोहरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
RGA न्यूज़ बरेली अमरजीत सिंह
RGA न्यूज़ बरेली उत्तर प्रदेश
बरेली। 123 विधानसभा बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने आज अपने कार्यलय पर परिवार के साथ क्षेत्र की जनता को छाता वितरित किये और सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की,वही विधायक पप्पू भरतौल का कहना है कि,जो लोगो छाता लगाकर घर से बाहर निकलेंगे उन लोगों को छाता धूप और बारिश से तो बचाएगा साथ ही छाता की बजह से इस कोरोना महामारी में सबसे बड़ा लाभ मिलेगा,छाता खोलकर लगने से स्वयं सामाजिक दूरी बनी रहती है। जिससे इस कोरोना बीमारी का संक्रमण फैलने का डर कम होता है।