स्मार्ट सिटी में कूड़ेदान भूमिगत, कूड़ा बाहर
RGA न्यूज़ धर्मशाला हिमाचल प्रदेश
मार्ट सिटी धर्मशाला में कूड़ेदान तो भूमिगत हैं लेकिन कूड़ा अब भी बाहर ही है। आलम यह है कि अत्याधुनिक तकनीक से नगर निगम धर्मशाला ने शहर के स्मार्ट सिटी चयनित होने के साथ आधुनिक कूड़ेदान स्थापित किए थे लेकिन करीब तीन साल बीतने के बाद ये कूड़ेदान शोपीस ही बनकर रह गए हैं क्योंकि लोगों द्वारा इनका इस्तेमाल ही नहीं हो पा रहा है। अधिकांश शहर के लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे या फिर भूमिगम कूड़ेदान के बाहर ही रख चले जाते हैं। इस वजह से लावारिस पशु व आवारा कुत्ते इस कूड़े को खाने की त...