अवैध खनन की खबर पर पोकलेन मशीन जब्त करने ट्राला लेकर पहुंचे एडीएम और खनिज अधिकारी, भनक लगते ही सब गायब
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-illegal_mining_27-6-2021_m.jpg)
RGA न्यूज़
महू क्षेत्र के हरसोला में भी पहाड़ी पर अवैध खनन की जानकारी सामने आई है।
इंदौर। सनावदिया और उमरिया की पहाड़ियों पर अवैध खनन की खबर लगने पर रविवार को एडीएम अभय बेड़ेकर और जिला खनिज अधिकारी जुवानसिंह भिड़े कार्रवाई की पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। साथ ही में ट्राला पहुंचे ताकि खनन कर रही पोकलेन मशीन जब्त कर ट्राले पर लाई जा सके, लेकिन अफसरों के आने की भनक पहले ही लग चुकी थी, इसलिए अवैध खनन करने वाले मशीन लेकर पहले ही भाग निकले।