सड़क पर गड्ढे, गुस्साए ग्रामीणों ने जाम कर दिया ठूठीबारी मार्ग
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-aandolan_news_21775620.jpg)
RGA न्यूज़
निचलौल-ठूठीबारी मार्ग को जाम करते भारतीय किसान संघर्ष समिति के सदस्य।
महराजगंज जिले के निचलौल-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर निचलौल थाना क्षेत्र के सिरौली गांव के निकट सड़क पर हुए गहरे गड्ढे में गिरकर राहगीरों के घायल होने की जानकारी मिलने पर भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने सड़क जाम कर दिया।