राजनीति

UP : विधान परिषद के 10 नए सदस्यों ने ली शपथ

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज ब्यूरो लखनऊ

उत्तर प्रदेश के 13 में से 10 नव निर्वाचित सदस्यों ने मंगलवार को विधान परिषद की शपथ ली। विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुकुट बिहारी वर्मा मौजूद रहें।

वहीं बीजेपी, सपा और बीएसपी के एक -एक MLC आज शपथ नहीं ले पाए। जिनमें भाजपा के महेंद्र सिंह सपा के नरेश चंद्र उत्तम तथा बसपा के भीमराव अंबेडकर शामिल हैं। 

रुद्रपुर में भाजपा विधायक की गुंडागर्दी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

Raj Bahadur's picture

RGANews

भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल की गुंडागर्दी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलता दहन किया। उन्होंने पुलिस और टोल प्लाजा के कर्मचारियों से मारपीट करने पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

6वीं बार जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे जगदीश शेट्टार

Raj Bahadur's picture

RGANews

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जगदीश शेट्टार छठीं बार हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से वह पांच बार विधायक रह चुके हैं। कर्नाटक में विपक्ष के नेता शेट्टार के लिए इस बार चुनावी मुकाबला कठिन हो सकता है। मुकाबला जीतने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसी के चलते पार्टी द्वारा नाम की घोषणा होने से पहले ही वह अपनी पत्नी के साथ डोर टू डोर चुनाव प्रचार शुरू कर चुके थे। शेट्टार को जमीन से जुड़ा नेता माना जाता है।

भाजपा से लिंगायत समुदाय के दूसरे बड़े नेता

बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम ने की बात, कहा- राजनीति हिंसा की जगह नहीं

Raj Bahadur's picture

RGANews

दक्षिण राज्य कर्नाटक में विधानसभा चुनाव में महज हफ्ते भर भी नहीं बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार प्रचार को वहां के मतदाताओं को साधने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में चुनाव प्रचार की कमान थामे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को राज्य के बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनसे सीधा संवाद किया और उनके सवालों के जवाब भी दिए।

सपा पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सैलानी पहुंचा पीड़ितों को सांत्वना दी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बरेली 

नमाज सार्वजनिक जगहों पर नहीं,  मस्जिदों में पढ़ें- मनोहर लाल खट्टर

Raj Bahadur's picture

RGANews

 

हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार की नमाज में हिंदूवादी संगठनों द्वारा बाधा पहुंचाए जाने की घटनाओं पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने टिप्पणी की है। मुख्यमंत्री खट्टर ने रविवार को कहा कि नमाज मस्जिद या ईदगाह के अंदर ही पढ़नी चाहिए।

खलनायक जैसी है जिन्ना की छवि, तस्वीर लगाना गलत- कलराज मिश्र

Raj Bahadur's picture

RGANews

पूर्व केंद्रीय मंत्री व देवरिया के सांसद कलराज मिश्र ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगाने को लेकर चल रहे विवाद पर कहा है कि आजाद भारत में जिन्ना की पहचान एक खलनायक की है। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर जिन्ना की तस्वीर लगाना गलत है।  इसका समर्थन नहीं किया जा सकता। वे रविवार को देवरिया में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

बैठक के डिप्टी सीएम से बोले कार्यकर्ता, अपनी ही सरकार में वो ‘सम्मान’ नहीं

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज संवाददाता कानपुर 

बीजेपी का नया नारा, बेटी बचाओ BJP के एमएलए से-राहुल गांधी

Raj Bahadur's picture

RGANews

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि अब पार्टी का नारा बदल गया है। राहुल ने कहा अब मोदी जी का नारा बदल गया है- पहले था 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'; मगर अब नया नारा है 'बेटी बचाओ बीजेपी के एमएलए से'।

कर्नाटक के कलगी में राहुल के भाषण की मुख्य बातें

Pages

Subscribe to RSS - राजनीति

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.