केजरीवाल का धरना 3 घंटे में ही खत्म, LG से बिना मिले ही लौटे वापस
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
सीसीटीवी के मुद्दे पर सरकार और एलजी के बीच टकराव तेज हो गया है। सोमवार को अपनी कैबिनेट और आप विधायकों के साथ मार्च पर निकले केजरीवाल उपराज्यपाल आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। केजरीवाल सभी विधायकों के साथ उपराज्यपाल से मिलने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि करीब 3 घंटे बाद केजरीवाल समेत तमाम मंत्रियों ने एलजी से मुलाकात किए बगैर ही धरना खत्म कर दिया। सीएम ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर सीसीटीवी की योजना को लटकाया जा रहा है। यह सब भाजपा के दबाव में हो रहा है।