कमिश्नर की अध्यक्षता में उद्योग बंधु बैठक
RGA News bly
RGA News bly
RGA News दिल्ली
पूरी दुनिया को पछाड़कर भारतीय रेलवे ने इतिहास रच दिया है, भारतीय रेलवे ने पहली बार डीजल इंजन को इलेक्ट्रिक में बदलने का कारनामा कर दिखाया है, अब 2600 से 2700 हार्स पावर की क्षमता वाला डीजल इंजन 5 हजार से 10 हजार हार्स पावर वाले इलेक्ट्रिक इंजन में तब्दील होगा.
भारतीय रेलवे के डीजल लोकोंमेटिव वर्क्स ने विश्व के पहले डीजल रेल इंजन को इलेक्ट्रिक रेल इंजन में बदलने का काम पूरा किया है.
इस परियोजना पर 22 दिसंबर 2017 को काम शुरू हुआ था और नया इंजन 28 फरवरी 2018 को रवाना किया गया है.
RGA News दिल्ली
RGA Newsदिल्ली
रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के कारण कई ग्राहकों को एकमुश्त राशि चुकाने में परेशानी आ रही है। इसके मद्देनजर सरकार ने गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत चुकाने के बाद सब्सिडी की राशि खाते में जमा कराने की व्यवस्था में बदलाव करने का फैसला किया है। अब उपभोक्ता को सब्सिडी की कीमत में ही सिलेंडर मिलेगा और सब्सिडी की राशि का भुगतान सरकार ग्राहक के बजाय सीधे पेट्रोलियम कंपनियों को करेगी।
RGA न्यूज गाजियाबाद
बिजली बचत के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उजाला स्कीम के तहत अब पोस्ट ऑफिस से भी एलइडी बल्ब मिलेंगे। इसके लिए गाजियाबाद पोस्टल डिवीजन के कुल 13 पोस्ट आफिस को अधिकृत किया गया है। अगले सप्ताह से उपभोक्ताओं के लिए इन पोस्ट आफिसों पर यह बल्ब उपलब्ध होंगे। बिजली बचत के लिए सरकार की उजाला स्कीम बिजलीघरों से निकलकर पेट्रोल पंप पहुंची थी।
RGANEWS
दीपावली से पहले एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। इस बार भी घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में गैस कंपनियों ने बड़ा इजाफा किया है। रसोई गैस सिलेंडर के बाजार भाव में 60.50 रुपए की और कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 95 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दामों में हुए इस इजाफे के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1000 के नजदीक यानी 977.50 रुपए का हो गया है। यह अभी तक उपभोक्ताओं को 917 रुपये का पड़ रहा था। बीते माह 1580 रुपये में मिलने वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के लिए दुकानदारों व करोबारियों को अब 1675 रुपए चुकाने होंगे।
RGANEWS
भगवान जब देता है, छप्पर फाड़ के देता है। पंजाब के एक गरीब मजदूर के किस्मत के सितारे उस वक्त एक झटके में बदल गए जब उसकी 1.5 करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई। चौंकने वाली बात तो यह है कि यह लॉटरी उसने किसी से 200 रुपये उधार लेकर खरीदी थी।
संगरूर जिले में मांडवी गांव के रहने वाले मनोज कुमार को अपने भाग्य पर उस वक्त यकीन नहीं हुआ जब उसका लॉटरी नंबर और विनिंग नंबर हूबहू मैच हुआ।
RGA न्यूज इंदौर/मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जल्द ही महिलाएं दो पहिया वाहनों की रिपेयरिंग करते हुए देखी जाएंगी। इसके लिए दिल्ली की एक संस्था शहर में 16-35 साल की आयु वर्ग की महिलाओं को ट्रेनिंग दे रही है। उन्हें मोटरसाइकिल और स्कूटर रिपेयर करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। संस्था शहर में सर्विस सेंटर्स खोलने की भी योजना बना रही है। यह पहल इसलिए की जा रही है क्योंकि दो पहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और उन्हें महिला मैकेनिकों से संपर्क करने में असहजता महसूस न हो। साथ ही इस पहल से महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन पाएंगी।
RGA न्यूज संवाददाता
RGA न्यूज संवाददाता
बरेली: क्या कुरकुरे, बिस्कुट, नमकीन की पैकिंग वाली पॉलोथिन बंद? अमूल दूध, दही, मट्ठा की पॉलोथिन बंद?
मल्टीनेशनल कंपनी की मैगी, बीकानेर नमकीन, रिलायंस की सोस, फेना, टाइड, एरियल, पतंजलि आदि के सर्फ की पॉलोथिन बंद?
या फिर सिर्फ ठेले पर जो फल और सब्जी बेचते हैं और जो समोसे, ब्रैड पकोड़े बेचते हैं उनकी ही पॉलोथिन बंद हुई हैं?
मल्टीनेशनल कंपनी तो पॉलोथिन में ही सोस पैक करती हैं जो बंद नहीं है, लेकिन समोसे वाले जो अपनी चटनी पैक करते हैं वे वाली पॉलोथिन बंद हैं, ऐसा क्यों?
पॉलोथिन बंद से क्या तात्पर्य है???