तो क्या टाटा मोटर्स बंद करने जा रहा है नैनो कार का उत्पादन? जून में बनी सिर्फ एक कार
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज जमशेदपुर
टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो का धीरे-धीरे सूर्यास्त हो रहा है। जून में सिर्फ एक नैनो कार का उत्पादन हुआ। कंपनी का हालांकि कहना है कि इसका उत्पादन रोकने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। पिछले महीने घरेलू बाजार में सिर्फ तीन नैनो कारें बिकीं।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई एक नियामकीय सूचना में कहा कि इस साल जून में एक भी नैनो कार का निर्यात नहीं हुआ। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 25 नैनो कारों का निर्यात किया था। उत्पादन के मामले में पिछले महीने सिर्फ एक नैनो कार का उत्पादन हुआ, जबकि जून 2017 में 275 इकाइयों का उत्पादन हुआ था।