प्रयागराज में मीरजापुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, एक की मौत व तीन घायल
RGA न्यूज़
करछना के पनासा निवासी ओम शंकर पांडेय सोमवार की सुबह कार से पत्नी व दो बेटों के साथ नैनी जा रहे थे। कार चालक चला रहा था। मीरजापुर हाईवे पर बेंदौ गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। ओम की मौत हो गई व तीन जख्मी है
प्रयागराज में मीरजापुर हाईवे पर सड़क हादसे में कार सवार एक की मौत व तीन जख्मी हो गए।