शाॅर्ट सर्किट से ट्रांसफाॅर्मर में लगीं आग, विद्युत उत्पादन ठप, करोड़ों का नुकसान
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_08_2021-trans_21922439.jpg)
RGA न्यूज़
कासिमपुर परियोेजना में 220 केवी के स्वीच यार्ड़ के आउट ड़ोर में रखें टीटू ट्रांसफाॅर्मर में गुरूवार की सुबह आठ बजे आग लग गई । चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण कर लिया गया। हालांकि आग से कोई हताहत नहीं हुआ
कासिमपुर परियोेजना में आउट ड़ोर में रखें टीटू ट्रांसफाॅर्मर में गुरूवार की सुबह आठ बजे आग लग गई