लापरवाही की हद: एक बाइक पर सवार छह लोग ट्रैकटर ट्राली से भिड़े, दो बच्चों सहित चार की मौत
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_07_2021-accident_in_sambhal_2_21800681_131257814.jpg)
RGA न्यूज़
दो मासूम बच्चाें व एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
मंडल के सम्भल जिले में बड़ा हादसा हो गया है। इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं। सम्भल अमरोहा बार्डर के भवालपुर में छह लोगों को बाइक पर बैठाकर आ रहा युवक ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ गया।