बिजनौर में बस और ट्रक की टक्कर में चालक समेत पांच लोग घायल, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दो हादसे
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/09_07_2021-accident_in_baghpat__21814640.jpg)
RGA न्यूज़
सड़क हादसों में कुल सात लोग घायल ।
बिजनौर व बागपत में तीन दर्दनाक हादसे हो गए। इसमें करीब चालक परिचाल समेत सात लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बिजनौर-नुररपुर मार्ग पर हुए बस व ट्रक हादसे में चालक समेत कुल पांच लोग घायल हो गए।