बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, टैंकर ने रौंदा, दो बरातियाें की मौत, दूल्हे के पिता की हालत गंभीर
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-19_09_2020-accident_20769921_21794960.jpg)
RGA न्यूज़
बोलेरो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर,
जलालाबाद-बदायूं मार्ग पर शुक्रवार देर रात हादसा हो गया। बरात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को बोलेरो ने टक्कर मार दी। जब तक वे लोग संभलते पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया।
बरेली, जलालाबाद-बदायूं मार्ग पर शुक्रवार देर रात हादसा हो गया। बरात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को बोलेरो ने टक्कर मार दी। जब तक वे लोग संभलते पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि दूल्हे के पिता की हालत गंभीर है। घटना के बाद लंबा जाम लग गया।