युवक की हत्या कर शव जलाकर जगल में फेंका, नहीं हुई शिनाख्त

Praveen Upadhayay's picture

    (छानबीन करते पुलिसकर्मी) 

RGA न्यूज उत्तराखंड संवाददाता

लालकुआं/नैनीताल: मोटाहल्दू के जयपुर वीसा के जंगल मे युवक की हत्या कर शिनाख्त मिटाने के उद्देश्य से शव को जला दिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव के पास ही दो लीटर की कोल्ड ड्रिंक की बोतल व एक माचिस भी मिली। राहगीरो की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में लालकुआं व हल्द्वानी की पुलिस के साथ ही एसओजी व डॉग स्क्यवायड की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

बैशाखी पर्व के लिए हरिद्वार में जुटे श्रद्धालु, गंगा में किया स्नान

Praveen Upadhayay's picture

(बैशाखी पर्व के लिए हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। स्नान का पुण्य काल 14 अप्रैल कि सुबह से शुरू हो रहा है)  

हरिद्वार संवाददाता भवानी सिंह

हरिद्वार संवाददाता: बैशाखी पर्व के लिए धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। हालांकि तीर्थ पुरोहितों के अनुसार बैशाखी स्नान की सही तिथि और पुण्य काल 14 अप्रैल कि सुबह से शुरू हो रहा है। इसलिए बैसाखी उसी दिन है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं ने आज यानी 13 अप्रैल को भी बैसाखी पर्व पर हर की पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया। 

अक्षय तृतीया से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में इस बार टूटेगा रिकॉर्ड

Praveen Upadhayay's picture

चार धाम यात्रा

RGA न्यूज ऋषिकेश/देहरादून 

चारधाम यात्रा 2018: इस बार बदरीनाथ में तीर्थयात्री कर सकेंगे हिमालयी ऊंट की सवारी

Praveen Upadhayay's picture

गोपेश्वर समाचार सेवा

उत्तराखंड में चमोली जिले में याक पालन को बढ़ावा देने के लिए इस बार बदरीनाथ में 'हिमालयी ऊंट' की सवारी योजना शुरू की जा रही है।

चमोली के पशुपालन विभाग की योजना के अनुसार बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्री और पर्यटक इस बार हिमालयी ऊंट यानी याक की सवारी कर हिमालय के नैसर्गिक सौंदर्य के दीदार कर सकेंगे। फिलहाल यात्राकाल में यहां एक याक उपलब्ध कराया जाएगा। यदि यह योजना कारगर रही तो भविष्य में बदरीनाथ धाम में याक की संख्या बढ़ाकर इसे स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।  

उन्नाव रेपकांड: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक को गिरफ्तार करने की उठाई मांग

Praveen Upadhayay's picture

उन्नाव रेपकांड पर इस समय पूरे प्रदेश में सियासत गर्म है. विपक्षी पार्टियां प्रदेश सरकार को घेरने में लगी हुई है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने जिला अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल के नेतृत्व में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्र होकर इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया.

बड़ा आंदोलन करेगी ‘आप’

बीजेपी विधायक पर लगे रेप के आरोप में फैसले लेने में बरती जा रही हीलाहवाली पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि यूपी सरकार की इस निष्क्रियता से प्रदेश भर की जनता शर्मसार महसूस कर रही है.

कठुआ गैंगरेप: मेनका गांधी ने दोषियों के लिए मांगी फांसी की सजा, कानून में करेंगी बदलाव

Praveen Upadhayay's picture

सांसद मेनका गांधी

RGA न्यूज नई दिल्ली 

जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले के रसाना गांव में आठ साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या मामले से पुलिस चार्जशीट दायर कर चुकी है। मामले में पुलिस ने सात लोगों को आरोपी बनाया है। इस मामले की वजह से लोगों में रोष है। माना जा रहा है कि इस मामले की वजह से कानून में बदलाव करके 12 साल से कम उम्र वाली बच्चियों का बलात्कार करने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी। 

दिल्ली सरकार के खिलाफ मनोज तिवारी का अनशन

Praveen Upadhayay's picture

मनोज तिवारी सासंद

दिल्ली संवाददाता 

संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्षी दलों के संसदीय कार्य को अवरुद्ध करने और संसद का समय नष्ट करने के विरोध में बृहस्पतिवार को दिल्ली भाजपा के सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्रों में दिनभर उपवास रखा।

वहीं दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने संसदीय क्षेत्र की विकास के मामले में दिल्ली सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अनशन आरंभ किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने भजनों के बीच विपक्षी दलों पर जमकर हमले किए।

उन्नाव गैंगरेप : MLA कुलदीप सिंह सेंगर गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश कर सकती है CBI

Praveen Upadhayay's picture

 (कुलदीप सिंह सेंगर) 

लखनऊ ब्यूरो चीफ रामजी यादव

उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई की टीम ने उसके लखनऊ स्थित इंदिरानगर आवास से सुबह करीब 5 बजे गिरफ्तार कर लिया। विधायक पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया था। बताया जा रहा है कि आज सुबह 11 बजे सीबीआई आरोपी विधायक को कोर्ट में पेश कर सकती है। 

दरअसल, सीबीआई की लखनऊ इकाई ने बृहस्पतिवार देर रात आरोपी विधायक सेंगर के खिलाफ तीन केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस की सुनवाई पूरी कर ली थी, जिस पर फैसला आज (शुक्रवार) दोपहर 2.00 बजे सुनाया जाएगा।

बरेली में 28, शाहजहांपुर में पांच फीसद फसल खराब

Praveen Upadhayay's picture

 बरेली संवाददाता

(बारिश से बर्बाद हुई रबी की फसल से किसानों को भारी नुकसान हुआ) 

बरेली। बारिश से बर्बाद हुई रबी की फसल से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जबकि कृषि विभाग, तहसील स्तर के कर्मचारी और बीमा कंपनी के संयुक्त सर्वे में बरेली में रबी फसलों को सिर्फ 28 फीसद नुकसान हुआ है। शाहजहांपुर जिले में सिर्फ पांच फीसद फसलों को नुकसान हुआ। जबकि पीलीभीत और बदायूं से फसल बर्बाद की रिपोर्ट अब तक मंडल में नहीं आ सकी है।

Pages

Subscribe to राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज RSS

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.