हाजिरी में होता है खेल निगरानी भी रहती फेल
![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGA News
सरकारी स्कूलों में बच्चों का पेट भरने के लिए हाजिरी का भी बड़ा खेल होता है। स्कूलों में पहुंचने वाले बच्चों की संख्या को रजिस्टर में दर्ज करना होता है। जिसके आधार पर मिड डे मील की धनराशि निर्गत की जाती है। लेकिन सूत्रों की मानें तो प्रति बच्चा दी जाने वाली राशि सवा चार रुपए में से बचत करने के लिए हाजिरी में खेल किया जाता है। जो जनप्रतिनिधि और अध्यापक की बिना मिलीभगत के संभव भी नहीं। मौजूद बच्चों की संख्या को बढ़ाकर रजिस्टर में दर्ज कर दिया जाता, और जेबें गरम कर ली जाती हैं।