यूपी : दरोगा ने महिला अधिकारी को धोखे में रखकर की सगाई, पूर्व पत्नी संग भी बनाए हुए था संबंध
RGA News
इलाहाबाद में तैनात एक दरोगा अपने तलाकशुदा होने की बात छुपाकर तेलीबाग में रहने वाली एक महिला अधिकारी से शादी रचाने की फिराक में था। वरीक्षा, सगाई और तिलक की रस्म भी पूरी हो चुकी थी। लेकिन, शादी से 20 दिन पहले ही लड़की के सामने उसकी पोल खुल गई। पता चला कि दरोगा न सिर्फ तलाकशुदा है बल्कि एक बेटी का पिता भी है।