कैसे होंगी किसानों की बेटियों की शादी
फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र का गांव मदनपुरा। इस गांव के विजय सिंह की बेटी की शादी 22 जून को होनी है। घर में ब्याह की तैयारियां चल रही हैं। विवाह में होने वाले खर्च का बंदोबस्त गेहूं बेचकर होना था। उसी गेहूं पर शनिवार रात ओलों की परत बिछ गई। गेहूं की बाली खेत में छितरने से विजय सिंह के सपने भी बिखर गए। अलसुबह से खेत पर पहुंच किसी तरह बची हुई फसल को सुरक्षित करने के इंतजाम में जुट गए।...