वेस्ट यूपी में हाईअलर्ट, पुलिस वालों की छुट्टियों पर लगी रोक, सोशल मीडिया पर भी नजर 

Raj Bahadur's picture

RGA News

वेस्ट यूपी में 14 अप्रैल को एक बार फिर हिंसा भड़काने का इनपुट मिला है। इंटेलीजेंस ने भी अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है। ऐसे में वेस्ट यूपी को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इस इनपुट के बाद पुलिस विभाग में छुट्टियां बंद कर दी गई हैं। जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें फोन कर वापस बुला लिया गया है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस फोर्स, आरएएफ और आरआरएफ भी मंगवाई जा रही है। कंट्रोल रूम को 15 अप्रैल तक एक्टिव रखा गया है। गांव-देहात के इलाकों में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठकें शुरू कर दी हैं। 

बीवी और दो बच्चों को जुए में हार गया पति, अदालत के आदेश पर मामला दर्ज

बुलंदशहर में जुआरी मोहसिन का साथी इमरान जुए में जीतने के बाद जबरन उठा ले गया उसका एक बेटा

लखनऊ: बुलंदशहर में एक जुआरी पति अपनी बीवी और दो बच्चों को जुए में हार गया. जीतने वाला उसके बीवी-बच्चों को जब लेने आया तो बीवी ने ज़बरदस्त विरोध किया. इस पर वह उसके एक बच्चे को ज़बरन उठाकर ले गया. बीवी ने अदालत में पहुंचकर सारी कहानी बताई. अदालत के हुक्म से मामले की एफआईआर हुई. मामले की जांच शुरू हो गई है.

अलवर में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, दो घायल

अलवर में शुक्रवार शाम को हुई बारिश के दौरान दो अलग अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को उपचार के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पीरबहोड़ा में शराब की दुकान खुलने के विरोध में बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Praveen Upadhayay's picture

बरेली संवाददाता 

बरेली पीरबहोड़ा में शराब की दुकान के विरोध में ज्ञापन देने के बाद उग्र हुई भीड़ ने दुकान पर हमला कर दिया. शराब की पेटियां लूटकर सड़क पर जाम लगाया और पेटियों को आग के हवाले कर दिया. सेल्समैन की बाइक भी उसी आग में फूंक दी.

दुकान पर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ की और सेल्समैन को घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. 11 नामजद समेत 60 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पांच बवालियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

बरेली नगर निगम की लापरवाही, बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी

Praveen Upadhayay's picture

बरेली संवाददाता अमरजीत सिंह

बरेली नगर निगम की लापरवाही से सिटी श्मशान भूमि के पास मस्जिद के सामने पिछले कई घंटों से पानी की बर्बादी हो रही है. नाला सफाई के दौरान जेसीबी से पाइपलाइन टूट गई. जिससे लगातार सुबह 08:00 बजे से हजारों लीटर पानी बह चुका है.

मामले की शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम से की. मगर पाइपलाइन को ठीक नहीं किया गया. बहते हुए पानी के कारण सड़क यातायात वाहनों संचालन प्रभावित हो रहा है. वहां पर जाम की समस्या हो रही है.

राशिफल 7 मार्चः सिंह राशि में धन लाभ योग, अपनी राशि देखें

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज राशिफल 

मेष (Aries): दिन का आरंभ आमोद-प्रमोद के साथ होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। मध्याह्न के बाद नए कार्य का आरंभ न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। वाणी और व्यवहार पर संयम बरतिएगा। राग-द्वेष तथा अपने शत्रुओं से संभलकर चलिएगा। आध्यात्मिक सिद्धि प्राप्त करने के लिए दिन अच्छा है। रहस्यमय विषयों एवं गूढ़ विद्याओं के प्रति आकर्षण का अनुभव होगा। गहन चिंतन-मनन से मन को शांति मिलेगी। 

शाहजहांपुर में कार से बरामद 14 लंगूर: तस्कर फरार

Praveen Upadhayay's picture

(बरेली मंडल के शाहजहांपुर के मिर्जापुर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 14 लंगूर बरामद किए गए।) 

बरेली संवाददाता 

बरेली मंडल के शाहजहांपुर के मिर्जापुर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से 14 लंगूर बरामद किए। सभी को बोरों में बंद करके रखा था। कार में सवार लोग मौका पाकर भाग निकले। माना जा रहा है कि लंगूरों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। कार सवार तस्करों को की तलाश की जा रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि यह सिंडिकेट किस तरह से काम करता है।

मुसलमानों के सामाजिक एवं  आर्थिक हालात सुधारे हुकूमत

Praveen Upadhayay's picture

(उर्से तहसीनी में उलमा-ए-कराम ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र) 

बरेली संवाददाता (अमरजीत सिंह) 

Pages

Subscribe to राष्ट्रीय ग्रामीण आवाज RSS

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.