इनके हौसले को सलाम: पहले अपराधियों का किया खात्मा, अब गायों में बसती आत्मा
![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ आगरा
53000 गाय गोशाला में हैं सुबह-शाम गायों को चारा देना आनंद शंकर की दिनचर्या में है शामिल।...
आगरा:- सोनू शर्मा- साधारण कुर्ता- पायजामा। गले में तुलसी की माला और माथे पर चंदन का लंबा टीका। सुबह- शाम ब्रज में मान मंदिर okकी गोशाला में गायों की सेवा। गोशाला के ही एक कमरे में जमीन पर चटाई बिछाकर सोना। यह उस शख्सियत की पहचान है जिसे खाकी में देख बदमाश खौफ खाते थे। पुलिस के सर्वोच्च पद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पर आसीन रहे आनंद शंकर ने कान्हा की नगरी में अपना जीवन गायों की सेवा में समर्पित कर दिया है।