सऊदी अरब में फंसे लोगों की मदद करेगी जनसेवा टीम

RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
RGANews
फ्लाईट लेफ्टिनेंट अनुभव रस्तोगी के खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली युवती सीओ के साक्ष्य मांगने पर उखड़ गई। उसने कहा कि जब मेरे साथ रेप हो रहा था। उस वक्त मैं वीडियो बनाती। युवती ने मामले की शिकायत की है। वहीं मुकदमे की विवेचक एसआई सोमवार को एयरबेस पर दो लोगों के बयान दर्ज करेंगी। इसके बाद आरोपी अनुभव के खिलाफ गैर जमानती वारंट कोर्ट से जारी कराया जायेगा। उसकी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
RGANews
RGANews
तीन तलाक के साथ हलाला प्रथा पर रोक की मांग बरेली से पहले ही उठ चुकी है। केंद्र सरकार ने मामले में फिर से तेजी दिखाई तो पीड़िता और मुस्लिम सामाजिक संगठनों ने भी आवाज बुलंद कर दी है। हलाला प्रथा पर रोक लगाने के लिए जोर-शोर से मांग उठने लगी है।
RGA न्यूज राशिफल
मेष:गणेशजी कहते हैं कि आज आप घर की बातों पर अधिक ध्यान देंगे। परिजनों के साथ बैठकर महत्त्वपूर्ण चर्चा करेंगे। आज आपको अपने कार्य में संतोष का अनुभव होगा। स्त्रियों की ओर से सम्मान मिल सकता है। माता के साथ संबंध अच्छे रहेंगे।
वृषभ:विदेश में स्थित स्नेहीजनों तथा मित्रों के समाचार आपको आनंद प्रदान करेंगे। लंबे प्रवास का आयोजन हो सकता है। कार्यालय या व्यापार के स्थल पर कार्यभार अधिक हो सकता है। आर्थिक लाभ होने की संभावना है।
RGA न्यूज बरेली: दरगाह के मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया है कि दरगाह शाहदाना वली,का 70वीं का उर्स शुरू 30 जून से 4 जुलाई तक चलेगा शाहदाना वली के उर्स ए मुबारक की शुरुवात बाद नमाज ए फज्र तिलावते कलाम ए पाक से हुई दिनभर मजार ए मुबारक पर हाजिरी देने वालों का तांता लगा रहा बाद नमाज ए असर मिला दे पाक का नजराना पेश किया गया बाद नमाज मगरिब लंगर ए आम तस्कीन किया गया बाद नमाज ए ईशा तकरीर का प्रोग्राम शुरू हुआ जिसकी सदारत जा,नशीन दरगाह तहसीनी के सूफी मौलाना रिजवान रजा खां ने की जिसमें मुफ्ती अफरोज साहब मौलाना सुजाता खा नश्तर बरेलवी साहब ने कहां की इस्लाम भलाई को करने की सीख देता है
बरेली: इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधान लिपिक वरिष्ठ समाजसेवी नाजिम की आयु के 7 वर्ष पूर्ण होने पर नियमानुसार आज 30 से 2018 के अवसर पर एक समारोह का आयोजन कॉलेज परिसर में हुआ प्रधानाचार्य श्रीमती चमन जहां की अध्यक्षता में जिस का संचालन शाजिया इरफान माजिद खाबारी बारी से किया सर्वप्रथम छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तत्पश्चात विद्यालय की अध्यापिकाओं ऑल स्टाफ ने फूलों के हार गुलदस्तों और बुके देकर उनका स्वागत किया प्रधानाचार्य श्रीमती चमन जहां ने विद्यालय में उनके 38 वर्ष 10 माह की सेवाओं और उनके कार्य एवं व्यवहार पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सायमा अ
RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह
बरेली बिथरी चैनपुर बिधायक राजेश कुमार मिश्रा पप्पू भरतौल जी के जन्मदिन के उपलक्ष पर कार्यकर्ताओं ने आई एम ए हाँल में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रात: 10:00 बजे से 1:00 बजे तक किया जिसका उद्घघाटन ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष हर्षवर्धन आर्य जी ने फीता काटकर किया
इस अवसर पर हिमांशु मिश्रा विक्की भरतैल, राजू उपाध्याय, अमित मिश्रा अजय गेस्वामी, आशुतोष मिश्रा, केशव शंखधार, कमल मिश्रा, श्रावण पाण्डेय, शिशिर पाराशरी, शिवम शर्मा, मुकेश सिंह, सोमवीर गंगवार, वेदपाल, वरूण शर्मा, उमेद सिंह, हरीश रावत समैत आदि लोगों ने रक्तदान किया।
RGA न्यूज संवाददाता अमर जीत सिंह