हरदोई में युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ोसी के घर लटका मिला, पत्नी समेत फरार हुआ आरोपित
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_06_2021-crime__21706953.jpg)
RGA news
स्वजनों ने पुरानी रंजिश में हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया।
हरदोई के ग्राम गुलरियापुरवा निवासी शिवबक्श के परिजन पड़ोसी के खिलाफ पुरानी रंजिश में हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे हैं। मृतक का पड़ोसी से रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।