रायबरेली में गंगा में बहते दिखे पांच शव, एक चिता पर किया दो शवों का अंतिम संस्कार
RGA
रायबरेली में 48 घंटे के भीतर भागीरथी में देखे गए सात शव।
एसडीएम ने बताया कि जो शव नदी में मिल रहे हैं उनका अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक कराया जा रहा है। सोमवार को गंगा में दो शव बहते हुए दिखे। गंगा किनारे शवों को दफनाने या फिर प्रवाहित करने से रोकने के लिए पीएसी की एक टुकड़ी यहां तैनात है।