मेरठ : पुलिस चौकी में बैठकर रिश्वत लेते दारोगा का वीडियो वायरल, हर माह वसूली करने का आरोप
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_06_2021-video_viral_in_meerut_21709450.jpg)
RGA न्यूज़
रिश्वतकांड की एसपी सिटी ने मामले की रिपोर्ट कप्तान को सौंप दी है।
मेरठ में चौकी में बैठकर रिश्वत लेते हुए दारोगा का वीडियो वायरल हुआ है। इस दौरान वह पूरे रुपये नहीं देने पर युवक को जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। उनकी एक आडियो भी वायरल हो रही है। एसपी सिटी ने मामले की रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है।