बरेली में नेशनल हाईवे किनारे हैवानियत, छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, बचाने आए दोस्त को किया अधमरा
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/06_06_2021-physical_abuse_21711763.jpg)
RGA news
बरेली में नेशनल हाईवे के किनारे छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म।
उत्तर प्रदेश के बरेली में नेशनल हाईवे पर बड़ा बाईपास किनारे छह हैवानों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। दोस्तों के साथ घूमने निकली अनुसूचित जाति की छात्रा को आरोपित खेत में खींच ले गए सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।