लखनऊ के सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर पिता-पुत्र ने लाखों ठगे, युवकों को हरियाणा में दिलवाते थे फर्जी ट्रेनिंग


RGA न्यूज़
जालसाज पिता पुत्र ने एफसीआइ, सचिवालय और एलडीए में 20 बेरोजगारों को दिया था नौकरी का आश्वासन।
लखनऊ में जालसाज पिता पुत्र ने एफसीआइ सचिवालय और लखनऊ विकास प्राधिकरण में बेरोजगारों की नौकरी लगवाने के नाम पर आठ लोगों से 31.90 लाख रुपये ठग लिए। जालसाज पिता-पुत्र के खिलाफ विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लखनऊ, एफसीआइ, सचिवालय और लखनऊ विकास प्राधिकरण में बेरोजगारों की नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाज पिता-पुत्र ने आठ लोगों से 31.90 लाख रुपये ठग लिए। जालसाज पिता-पुत्र के खिलाफ विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।