गाजियाबाद की पिस्टन कंपनी का ट्रक चोरी करके भागे दो आरोपित मुरादाबाद में गिरफ्तार
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_06_2021-hathkadi_21756256_3.jpg)
RGA न्यूज़
चालक की नौकरी पाते ही आरोपित ने ट्रक कर लिया चोरी।
कंपनी के अधिकारी ने इस मामले में दो जुलाई को मझोला थाने में सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी निशानदेही पर ट्रक और माल भी बरामद कर लिया।