तेहरा में ग्राहक सेवा केंद्र से 85 हजार रुपये लूटे
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-26agcd155_21776227_62027.jpg)
RGA न्यूज़
तेहरा में ग्राहक सेवा केंद्र से 85 हजार रुपये लूटे
बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा और चाकू दिखाकर की वारदात सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही सैंया पुलिस
आगरा। बाइक सवार बदमाश तेहरा में ग्राहक सेवा केंद्र से 85 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। जाते समय उन्होंने कर्मचारी को दुकान में ही बंद कर बाहर से शटर गिरा दिया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।