बदायूं में भाजपा का दांव, नामांकन से ठीक पहले बदला वजीरगंज ब्लाक प्रमुख का टिकट
RGA न्यूज़
बदायूं में भाजपा का दांव
बदायूं में ब्लाक प्रमुख चुनाव में भाजपा ने सभी ब्लाकों के लिए टिकट घोषित किया था। वजीरगंज ब्लाक में नीलांजना चौहान को प्रत्याशी बनाया था। टिकट को लेकर देर शाम एक होटल में दावेदारों और समर्थकों के बीच विवाद हुआ था।