कन्नौज में हार पर सपा ने मांगी रिपोर्ट, सदस्यों की सौदेबाजी से बिगड़ा गणित
![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_07_2021-tipeu_tipu_21796101_0.jpg)
RGA न्यूज़
भीतरघातियों ने ही पार्टी में सेंध लगा दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सपा ने कुर्सी छिन जाने पर रिपोर्ट तलब की है। मजबूती के साथ दावेदारी कर रही पार्टी की हार में भितरघातियों ने सेंध लगाने का काम करते हुए सदस्यों की सौदेबाजी भी कर डाली है।
कन्नौज, लोकसभा सीट जाने के बाद अब सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी भी छिन गई। ये सब सपा के विभीषणों के कारण हुआ। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ हो। इससे पहले भी भितरघातियों ने पार्टी को दगा दिया था। पार्टी को अर्श से फर्श पर लाने का काम लगातार यही भितरघाती कर रहे हैं।