उड्डयन मंत्री ने भावी हवाई यात्रा की दिखाई तस्वीर, हवाई सेवा को शुरू करने की तैयारी
RGA न्यूज़ संवाददाता नई दिल्ली
नई दिल्ली:- नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विमान में बैठे यात्रियों की फोटो ट्वीट कर भावी हवाई यात्रा की तस्वीर दिखा दी है। पुरी ने अपने फोटो के साथ जाने-माने गीतकार बॉब डायलेन के लोकप्रिय गीत 'द टाइम्स आर ए चेंजिंग' को उद्धृत भी किया है।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट में लिखा है, 'समय बदल रहा है! यह किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीन नहीं है, बल्कि सिंगापुर-मुंबई फ्लाइट में मास्क और चेहरे पर शील्ड लगाए यात्रियों की तस्वीर है, जो आज यहां पहुंचे हैं। नए सामान्य चीजों में अब सुरक्षात्मक उपाय भी है। यह परिवर्तन बना रहेगा।'