अभी और रुलाएगा प्याज, आयातित पहली खेप इस महीने पहुंचने की उम्मीद; शहरों में मूल्य 100 के पार
RGA न्यूज़ नई दिल्ली
उपभोक्ताओं को प्याज की किल्लत से अभी राहत नहीं मिलती नहीं दिख रही है। इसके लिए उन्हें और इंतजार करना पड़ सकता है।...
नई दिल्ली:-उपभोक्ताओं को प्याज की किल्लत से अभी राहत नहीं मिलती नहीं दिख रही है। इसके लिए उन्हें और इंतजार करना पड़ सकता है। देश के विभिन्न राज्यों की राजधानी वाले शहरों के साथ ज्यादातर महानगरों में प्याज की कीमतें एक सौ रुपये प्रति किलो से ऊपर पहुंच गई हैं। सरकार ने संसद में प्याज की बढ़ती कीमतों पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि 20 दिसंबर तक आयातित प्याज की पहली खेप के पहुंच जाएगी।