टीएमबीयू में 12 से होंगी शुरू कक्षाएं, आधे छात्र ही आफलाइन क्लास में हो सकेंगे उपस्थित, इन नियमों में भी बदलाव


RGA न्यूज़
टीएमबीयू में 12 जुलाई से कक्षाएं चलेंगी।
टीएमबीयू में 12 जुलाई से कक्षाएं चलेंगी। इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। आफलाइन क्लास में आधे छात्रों को ही अनुमस्थित होने की अनुमति दी गई है। साथ ही कक्षा संचालन के दौरान हर हाल में गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।