तेज गंध फैलने से दवा फैक्ट्री में सफाई कर्मचारी समेत करीब 10 कर्मचारी बेहोश
RGAन्यूज़ संवाददाता हरिद्वार
भगवानपुर के पुहाना नन्हेड़ा आनंतपुर मार्ग पर स्थित शिवालिक रेमेडीज कंपनी में आई पी ए का डर्म खोलते समय गैस लीकेज हो गई। उसी दौरान आसपास काम कर रहे हैं छह श्रमिक की तबीयत बिगड गई। कंपनी प्रबंधन ने आनन-फानन में सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।