मुरादाबाद में गागन नदी पर रेल पुल पार करते समय ट्रेन से कटकर तीन बहनों की मौत

RGANEWS
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मछरिया रेलवे स्टेशन के पास गागन नदी पर बने रेल पुल को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से तीन बहनों की मौत हो गई। तीनों बहनें कटघर थाना क्षेत्र के ही देवापुर गांव की रहने वाली थीं और ईंधनपुर नगला में सावन के आखिरी सोमवार पर जलाभिषेक करने जा रही थीं।