अजहरी मियां के इंतक़ाल पर आसमान भी रोया, देश विदेश से जायरीनों के पहुंचने का सिलसिला जारी

प्रधान संपादक
RGA न्यूज बरेली। फखरे अजहर नबीरे आला हजरत अल्लामा मुफ्ती अख्तर रजा खान अजहरी मियां के आखरी दीदार को अक़ीदतमंद नम आंखों में सिर्फ अपने प्यारे ताजोशरिया के दीदार को उमड़े अकीदतमंदों का हौसला बदला मौसम और तेज़ बारिश भी नही रोक सकी। उनके आखिरी दीदार को उनके चाहने वाले तेज़ बारिश में घंटों बअदब खड़े रहे। इसके साथ ही दुनिया भर से उनके चाहने वाले और उनके मुरीद बरेली का रुख कर रहे हैं। उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा शहज़ादा ताजुशशरिया व काज़ी मुफ़्ती असजद रज़ा खान क़ादरी कल 22 जुलाई को सुबह 10 बजे इस्लामिया मैदान में अदा कराएंगे।