हादसा

केरल में भूस्खलन और भारी बारिश के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 26 हुई, 2 और फाटक खोले गए

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मरनेवालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। जिसके बाद राज्य के 22 बांध खोल दिए गए हैं। लगातार बारिश के चलते शुकवार की सुबह इडुक्की जलाश के पांच में से दो और फाटक खोल दिए गए हैं। 

इससे पहले, केरल के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार तड़के भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में इडुक्की जिले के 11, मलप्पुरम जिले के पांच, वायनाड के तीन, कन्नूर के दो और कोझिकोड के एक व्यक्ति शामिल हैं। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी। 

यमुना एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर, हादसा देख दहल गया लोगों का दिल

Praveen Upadhayay's picture

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार 

RGA न्यूज मांट (मथुरा) 

मथुरा के बलदेव क्षेत्र में मंगलवार की सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर ओवरस्पीड स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। 

पुलिस ने घायलों को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे हिस्से में पुलिया की दीवार घुस गई।   

बताया गया है कि स्कॉर्पियो कार आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। कार ओवरस्पीड में चल रही थी। माइल स्टोन 133 के पास अनियंत्रित होकर कार पुलिया में जा घुसी। 

ये लोग हुए घायल

उफनाते नाले में डूबी रोडवेज की बस, 28 यात्री सहित तीन साल की मासूम थी सवार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज हल्द्वानी

नाले में डूबी बस 

उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार को रोडवेज की एक बस उफनाते नाले में डूब गई। बस में 28 यात्री सवार थे, जिनमें एक तीन साल की बच्ची भी शामिल थी।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।  

हल्द्वानी से टनकपुर जा रही रोडवेज की बस चोरगलिया असली नाले में डूब गई।

नाले में डूबी बस

बताया जा रहा कि गाड़ी चलाने के दौरान चालक ने शराब पी रखी थी। इसी बीच पुलिस ने भी चालक को रोका, लेकिन वह नहीं रुका।

रांची में बुराड़ी जैसी घटना, एक ही परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या

Praveen Upadhayay's picture

 

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

दिल्ली के बुराड़ी और झारखंड के हजारीबाग जैसा एक और मामला रांची से सामने आया है। यहां एक ही परिवार के सात लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। मरने वालों में पांच वयस्क और दो बच्चे शामिल हैं। आशंका जताई जा रही है कि सभी लोगों ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि परिवार कांके इलाके के बोड़या में किराये के मकान में रहता था।

लोहावती नदी में दो बहे, एक का शव बरामद 

Praveen Upadhayay's picture

नेपाल सीमा से लगे कायल के समीप लोहावती नदी में बहे व्यक्ति की तलाश करते ग्रामीण

RGA न्यूज ब्यूरो लोहाघाट (चंपावत) 

नेपाल सीमा से लगे लोहाघाट विकासखंड के कायल गांव में लोहावती नदी पार करते वक्त तीन व्यक्ति बह गए। एक ने तैरकर जान बचाई, जबकि दो का पता नहीं चला। अगले दिन सुबह एक का शव बरामद हुआ, जबकि दूसरे की ढूंढखोज में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम जुटी है।

बारिश का कहर दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत

Praveen Upadhayay's picture

दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत -

RGA न्यूज आगरा 

मैनपुरी जिले में गुरुवार की सुबह से बारिश कहर बनकर बरस रही है। बारिश के कारण अलग अलग क्षेत्रों में दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। वहीं आकाशीय बिजली ने महिला की जान ले ली।    

पहला हादसा करहल तहसील के गांव दोस्तपुर में हुआ। यहां बारिश के कारण सड़क किनारे बने मंदिर की दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में स्कूल से लौट रहे तीन बच्चे आ गए।

इनमें दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक घायल बच्ची को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

वाराणसी के होटल में ठहरे हैदराबाद के ठेकेदार ने खुद को मारी गोली 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बनारस 

वाराणसी के  बुद्ध विहार कॉलोनी स्थित होटल सिल्क सिटी में कमरा नंबर 1126 में ठहरे हैदराबाद से आए ठेकेदार मनोज कुमार रेड्डी (38) ने मंगलवार की रात अवैध पिस्टल से दाई कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। होटल स्टाफ की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मां के बगल में सोई नवजात को उठा ले गए सियार

Raj Bahadur's picture

RGANews

उस मां को क्या पता था कि अगली सुबह उसे वो नजारा देखने को मिलेगा जिसे वो कभी भूला न पाएगी। कल तक जिसके साथ खेलती, उसे अपने हाथों से खिलाती, नन्ही सी परी को बोलना सिखाती, हर रोज उसे साथ लेकर सोती... पर अब ऐसा कभी न हो पाएगा।

खेत में काम कर रही महिला पर खूंखार कुत्तों ने किया हमला, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

Raj Bahadur's picture

RGANews

 

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामला कप्तानगंज क्षेत्र के गौनरिया गांव का है। 

यहां मंगलवार की शाम को एक महिला को आधा दर्जन कुत्तों ने नोंच-नोंचकर काट डाला। इस हादसे में खेत में धान की सोहनी कर रही महिला की खेत में ही मौत हो गई।

Pages

Subscribe to RSS - हादसा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.