अखनूर में शहीद हुए विजय के सिर पर 20 जून को सजना था सेहरा, परिवार कर रहा था शादी की तैयारी

RGANews
विजय की 20 जून को शादी थी और 15 जून को तिलक चढ़ना था।
अखनूर में शहीद हुए जवान विजय कुमार पांडेय की सूचना जब सठिगवां गांव पहुंची तो सिर्फ विजय का परिवार ही गम में नहीं डूबा। बुढ़वा गांव के एक और परिवार पर भी गम का पहाड़ टूट पड़ा । यह घर था विजय की मंगेतर का। विजय की 20 जून को शादी थी और 15 जून को तिलक चढ़ना था। तैयारी में जुटे दोनों परिवारों में अब कोहराम मचा है।