जम्मू-कश्मीरः बारामूला में आतंकवादियों ने तीन युवकों की हत्या

RGA न्यूज जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के ओल्ड टाउन इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने आज रात तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे आतंकवादियों ने ओल्ड टाउन की इकबाल मार्केट इलाके में उन्हें करीब से गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद असगर, आसिफ अहमद शेख और हसीब अहमद खान के रूप में हुई है। सभी बारामूला के कक्कड़ हमाम के रहने वाले थे। इन सभी की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी।