हादसा

जम्मू-कश्मीरः बारामूला में आतंकवादियों ने तीन युवकों की हत्या 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज जम्मू-कश्मीर 

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के ओल्ड टाउन इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने आज रात तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे आतंकवादियों ने ओल्ड टाउन की इकबाल मार्केट इलाके में उन्हें करीब से गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद असगर, आसिफ अहमद शेख और हसीब अहमद खान के रूप में हुई है। सभी बारामूला के कक्कड़ हमाम के रहने वाले थे। इन सभी की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी।

मध्यप्रदेशः जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने 4 बच्चों समेत 9 लोगों को कुचला

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज जबलपुर 

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सड़क हादसे में 4 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना मनखेड़ी पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले मंकेदी त्रि-जंक्शन के पास हुई है। यहां सीमेंट से ओवरलोड भरा ट्रक जबलपुर से भोपाल जा रहा था, तभी अचानक इसका टायर फट गया, जिससे बेकाबू होकर पटल गया। 

बाघिन का शव मिलने से मचा हड़कंप

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज बिजनौर 

कार्बेट टाईगर रिजर्व के जंगल में दो दिन पुराना बाघिन का शव मिलने से विभागीय अधिकरियों में हडकंप मच गया। हालांकि कार्बेट प्रशासन द्वारा बाघिन की मौत आपसी संघर्ष के दौरान होने की संभावना जतायी जा रही है।

ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, तीन की मौके पर ही मौत

Raj Bahadur's picture

RGANews

जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र में ब्लाक के सामने रविवार की सुबह मिर्जापुर को जा रही सरकारी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मडियाहूं में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद छह लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल लाया गया है।

बेलघाट में ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर किशोर की मौत

Raj Bahadur's picture

RGANews

गोरखपुर के बेलघाट के मझगांवा रोड पर 13 साल का एक किशोर ट्राली-ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। गिट्टी-बालू लदी ट्राली का पिछला पहिया से किशोर का सिर कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह अपनी मां के साथ सिलेंडर लेने गैस एजेंसी पर आया था। भूख लगने पर मां से पूछकर दुकान पर समोसा खाने जा रहा था।

आतिशबाजी की चिंगारी से लगी आग

Raj Bahadur's picture

RGANews

विवाह समारोह के दौरान की गई आतिशबाजी की चपेट में आकर छप्परपोश घर में आग लग गई। आग लगने से शादी का सामान और दहेज का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के चक्कर में तीन लोग भी मामूली रूप से झुलस गए। ग्रामीणों के मुताबिक आग लगने की सूचना के एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।

तेल के गोदाम में लगी आग, लाखों रुपये का सामान जलकर खाक, दो लोग झुलसे

Raj Bahadur's picture

RGANews

फरीदाबाद के मुजेसर इलाके में गंदे नाले के पास स्थित एक काले तेल के गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही आग बुझाने के दौरान इस घटना में दो लोगों के झुलसने की भी सूचना है। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब दो बजे तेल के गोदाम में आग लगी थी। आग की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गोला में अग्निकांड में सात दुकानें जलकर राख

Raj Bahadur's picture

RGANews

गोला कस्बे में बुधवार रात हुए अग्निकांड में सात दुकानें जलकर राख हो गईं। आग कैसे लगी, यह अभी भी रहस्य है। जिस जगह पर अग्निकांड हुआ है, उससे थोड़ी दूरी पर एक मैरिज लॉन है। आशंका है कि यहां हुई आतिशबाजी से आग लगी है। गोला कस्बे के लखीमपुर रोड पर बुधवार की रात सड़क किनारे की दुकानें अचानक जलने लगीं। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, लपटें बढ़ती चली गईं। अग्निकांड में सात दुकानें जलकर राख हो गईं। जब तक दुकानदार दौड़कर आए और दमकल दस्ते को बुलाया गया, आग सब कुछ लील चुकी थी।

Pages

Subscribe to RSS - हादसा

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.